
देहरादून: प्रदेश में कई दुकानों को खोलने की अनुमति मिल गई है। सरकार ने शराब की दुकानों को खोलने के भी निर्देश दिए हैं। लाॅकडाउन होने के बाद शराब की दुकानें पहली बार खुल रही हैं, जिसके चलते दुकानों पर लंबी-लंबी कतारें नजर आ रही हैं। लोग सुबह से ही लाइन बनाकर खड़े नजर आ रहे थे।
राजधानी देहरादनू की हर शराब की दुकान के बाहर लंबी कतारें नजर आई। लोग दो-दो की लाइनों में नजर आए। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए हर दुकान के बाहर पुलिस भी तैनात की गई है। सोशल डिस्टेंसिंग के लिए कुछ जगहों पर गोले बनाए गए हैं, तो कुछ जगहों पर लाइनें खींची गई हैं।