highlightNational

बड़ी खबर : इस अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी, संकट में 230 मरीजों की जान

दिल्ली के अस्पतालों में ऑक्सीजन की आपूर्ति, बेड और दवाओं की कमी को लेकर हाईकोर्ट में सुनवाई शुरू हो गई है। इस दौरान बत्रा अस्पताल ने दिल्ली उच्च न्यायालय को बताया कि उसके पास ऑक्सीजन का स्टॉक पूरी तरह से खत्म हो गया है। वह शनिवार सुबह से ही बिना ऑक्सीजन के चल रहा है।

अस्पताल के अधिकारियों का कहना है कि आज सुबह 6 बजे से ही ऑक्सीजन के संकट से जूझ रहे हैं। अस्पताल में 307 मरीज भर्ती हैं, जिनमें से 230 को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है। हाईकोर्ट ने कहा कि इस वक्त हर कोई तनाव में हैं, यहां तक कि हम खुद तनाव में हैं। उच्च न्यायालय ने बत्रा हॉस्पिटल से कहा कि आप डॉक्टर हैं, आपको अपनी नर्वस सिस्टम को पकड़ना होगा। उन्होंने डॉक्टर से कहा कि सुव्यवस्थित करने के लिए उन्हें समय देना होगा।

Back to top button