highlightNational

बड़ी खबर : पति-पत्नी को पहले रस्सी से बांधा और फिर गोली मारकर हत्या कर दी

Breaking uttarakhand news

 

फरीदाबाद : यूपी में अपराधों का सिलसिला थमने के नाम नहीं ले रहा है. फरीदाबाद में एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां पति-पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. घटना जसाना गांव की बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि हत्या करने से पहले दोनों को रस्सी से बांधा गया और उसके बाद गोली मारी गई. जानकारी के अनुसार हत्याकांड को प्रॉपर्टी विवाद के कारण अंजाम दिया गया है. पुलिस जांच में जुट गई है.

पुलिस का कहना है कि पति और पत्नी की उम्र करीब 30 साल है. घर में घुसकर बदमाशों ने पहले पति और पत्नी को रस्सी से बांधा और इसके बाद गोली मारी है. फिलहाल, पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए बादशाह खान अस्पताल भेज दिया है. साथ ही आस पड़ोस से जानकारी जुटाई जा रही है. पुलिस को पड़ोसी के घर के बाहर लगे सीसीटीवी की फुटेज हाथ लगी है. इसमें बाइक पर सवार चार लोग पहले घर में घुसते और बाद में हड़बड़ाहट में निकल कर भागते हुए नजर आ रहे हैं.

पुलिस इन चारों लोगों की तलाश कर रही है. मृतका के भाई मनीष की मानें तो उनकी बहन मोनिका रोज शाम को डेरी पर दूध लेने जाती थी. मंगलवार शाम को जब मोनिका नहीं आई तो वह खुद दूध देने घर आया तो देखा कि घर की सभी लाइटें बंद थी और अंदर दोनों की लाश पड़ी थी. मृतका के चाचा महेंद्र कुमार का कहना है कि दोनों के हाथ और पैर को बांधकर मुंह पर टेप लगाया गया और उनके सिर में गोली मारी गई थी. दोहरे हत्याकांड से हड़कंप मच गया है.

Back to top button