highlightNational

बड़ी खबर: किसान आंदोलन पर गृह मंत्रालय की बड़ी बैठक, दिल्ली में इंटरनेट सेवा बंद

Breaking uttarakhand news

नई दिल्ली: केंद्र की ओर से लाए गए तीन विवादित कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलनरत किसानों ने राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में ट्रैक्टर रैली निकाली जा रही है, जो राजधानी दिल्ली में पहुंचने के बाद हिंसक प्रदर्शन में तब्दील हो गई। वहीं, सरकार ने इस प्रदर्शन के दौरान किसी तरह की अफवाह न फैले और कानून व्यवस्था नियंत्रण में रहे, इसके लिए सरकार ने दिल्ली और एनसीआर के कुछ हिस्सों में इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया है।

पूरे हालात को लेकर गृह मंत्रालय बैठक कर रहा है। वहीं कई मैट्रो स्टेशनों को भी बंद किया गया है। इस संबंध में लोगों तो उनके फोन पर मैसेज मिल रहे हैं कि सरकार के निर्देशानुसार आपके क्षेत्र में इंटरनेट सेवा अगली सूचना आने तक बंद कर दी गई है।श् इस संबंध में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बताया है कि सिंघु, गाजीपुर, टीकरी, मुकरबा चैक, नांगलोई और इनसे जुड़े हुए इलाकों में मंगलवार रात 11.59 बजे तक इंटरनेट सेवा को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है।

क्

Back to top button