highlightNational

बड़ी खबर: किसान आंदोलन पर गृह मंत्रालय का बड़ा फैसला, तैनात होंगे पैरामिलिट्री के 1500 जवान

Breaking uttarakhand news
नई दिल्ली: दिल्ली में किसानों के एक गुट के हंगामे और बवाल के बाद गृह मंत्रालय ने बड़ा फैसला लिया है. केंद्र ने दिल्ली में अर्धसैनिक बलों की टुकड़ियां तैनात करने के निर्देश दिए हैं. दिल्ली पुलिस कमीश्नर ने भी पुलिस जवानों को उपद्रव करने वालों से सख्ती से निपटने के निर्देश दिए हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 1500 जवानों को तैनात किया जाएगा.

दिल्ली में सुबह से लेकर अब तक के हालात को लेकर गृह मंत्रालय में बैठकों का दौर लगातार जारी है. आज की हिंसा से जुड़ी हर पहलू की समीक्षा की जा रही है. अबतक 3 अहम बैठकें हो चुकी हैं. गृह मंत्रालय और दिल्ली पुलिस द्वारा बनाई गई विशेष टीम दिल्ली-एनसीआर के अधिकारियों से लगातार जानकारी ले रही है. ट्रैक्टर परेड में हिंसा के बाद एक्शन में गृह मंत्रालय, दिल्ली में तैनात होंगे पैरामिलिट्री के 1500 जवान.

 

Back to top button