Big NewsHaridwar

बड़ी खबर : उत्तराखंड आ रहे हैं महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, तैयारियां शुरु

President Ramnath kovind

हरिद्वार : उत्तराखंड के लिए बड़ी खबर है। बता दें कि महामहिम राष्ट्रपित रामनाथ कोविंद जल्द उत्तराखंड आ रहे हैं। जी हां आपको बता दें कि पतंजलि विश्वविद्यालय में दीक्षान्त समारोह का आयोजन किया जा रहा है जिसमे महामहिम  राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्‍द बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। इस कार्यक्रम में राष्ट्रपति छात्र छात्राओं को उपाधि देंगे।

आपको बता दें कि ये जानकारी पतंजलि विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य बालकृष्ण ने दी है। बालकृष्ण आचार्य ने जानकारी दी कि 28 नवंबर 2021 को पतंजलि विश्वविद्यालय का प्रथम दीक्षांत समारोह आयोजित किया जा रहा है जिसमे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शिरकत करेंगे।

आचार्य बाल कृष्ण ने बताया कि कार्यक्रम में प्रदेश के राज्यपाल लेफ्टिनेट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि), केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, उत्तराखंड के उच्च शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत भी उपस्थित रहेंगे। उन्‍होंने बताया कि दीक्षांत समारोह को सफल बनाने के लिए विश्वविद्यालय प्रबंधन तैयारियों में जुट गया है। इस संबंध में बैठक कर विविध कार्य योजनाएं बनाई गई हैं, जिन पर तेजी से कार्य चल रहा है। इस संदर्भ में जिला प्रशासन ने भी अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं।

Back to top button