
देहरादून: कोरोना महामारी के बाद से बंद सचिवालय और विधानसभा में 4 मई से फिर से रौनक नजर आएगी। चार मई से सचिवालय और विधानसभा में काम शुरू हो जाएगा। सभी अनुभागों में 33 फीसद उपस्थिति सुनिश्चित की जाएगी। इसके लिए बाकायदा गाइडलाइन जारी की गई है। ग्रीन जिलों के लिए भी सरकार गाइडलाइन तैयार कर चुकी है. इसको जल्द जारी कर दिया जाएगा।
गाइडलाइन के अनुसार सचिवालय के व्यवस्थाधिकारी परिसर में रोजाना दो बार सफाई करावाएंगे। परिसर में बाथरूम से लेकर कॉरीडोर तक दिन में दो से तीन बार सैनिटाइज किए जाएंगे। सभी दरवाजों, नौब, हैंडल, सीढ़ियों की रेलिंग को साफ किया जाएगा। कार्यालयों में हैंडवाश, सैनिटाइजर की व्यवस्था होगी। सभी को मास्क पहनना अनिवार्य होगा। कैंटीनों, लिफ्ट समेत पूरे परिसर का नियमित सैनिटाइजेशन होगा। कैंटीनों में 60 वर्ष से अधिक आयु के श्रमिकों से कार्य नहीं लिया जाएगा। सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा जाएगा।