हरिद्वार : उत्तराखंड में आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं जिसमे कइयों की जान चली गई है। अधिकतर हादसे दो पहिया वाहनों के साथ हुए। सड़क हादसों में कई दोपहिया वाहन सवार युवकों और व्यक्तियों की मौत हो गई है। बता दें कि लॉकडाउन के खुलने के बाद एक बार फिर से सड़क हादसों का ग्राफ बढ़ा है। बता दें कि ताजा मामला हरिद्वार जिले के झबरेड़ा के इकबालपुर स्थित पेट्रोल पंप के पास का है जहां एक अज्ञात ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को रौंद डाला। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। जानकारी मिली है कि ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दोनों ही युवक सहारनपुर के नोजली के रहने वाले थे। मृतकों की पहचान सादाब पुत्र महबूब और इस्तकार पुत्र जाकिर के रूप में हुई है। दोनों युवक इकबालपुर किसी काम से आए हुए थे। काम करने के बाद वे वापस अपने गांव जा रहे थे। किसी वाहन को ओवरटेक करते समय मोटरसाइकिल की स्पीड कम करने के बाद पीछे से तेज गति से आ रहे ट्रक ने दोनों को कुचल दिया और ट्रक चालक ट्रक को घटनास्थल पर छोड़कर फरार हो गया