Big NewsDehradun

बड़ी खबर : उत्तराखंड में टूटे अब तक के सारे रिकॉर्ड, 6000 से ज्यादा आए केस, 100 से ज्यादा की मौत

aaj tak

देहरादून : उत्तराखंड से आज की सबसे बड़ी खबर है। जी हां बता दें कि आज उत्तराखंड में आए कोरोना के मामले में अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। आज उत्तराखंड में 6000 से ज्यादा मामले सामने आए हैं। बता दें कि आज बुधवार को प्रदेश भर में 6054 मामले सामने आए हैं। वहीं 108 लोगों की मौत हुई है। जिससे उत्तराखंड में हड़कंप मच गया है।

बता दें कि प्रदेश में अब तक कुल 168616 मरीज आए हैं। वहीं अब तक 2417 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि मृतकों को कई अन्य गंभीर बीमारियां भी थी। इसी के साथ आज 3485 रीकवर होकर घर लौटे हैं। प्रदेश में 45383 एक्टिव केस है।

बता दें कि आज देहरादून में 2329, हरिद्वार में 1178, अल्मोड़ा में 140, बागेश्वर में 128, चमोली में 175, चंपावत में 153, पौड़ी गढ़वाल में 174, नैनीताल में 665, पिथौरागढ़ में 51, रुद्रप्रयाग में 22, टिहरी गढ़वाल में 109 उधम सिंह नगर में 849 और उत्तरकाशी में 81 मामले सामने आए हैं।

ज्

Back to top button