Big NewsDehradun

उत्तराखंड से बड़ी खबर : श्राइन बोर्ड विधेयक पास, बदला गया नाम

Breaking uttarakhand newsदेहरादून : सत्र के पांचवे दिन विपक्ष के हंगामे के बीच उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम प्रबंधन विधेयक-2019 पास हुआ लेकिन श्राइन बोर्ड का नाम बदला गया. बता दें कि श्राइन बोर्ड का नाम अब देवस्थानम होगा और इसी नाम से पुकारा जाएगा,

बता दें कि श्राइन बोर्ड को लेकर सदन में जमकर हंगामा हुआ. वहीं पुरोहितों का विरोध भी जारी था लेकिन इस बीच सरकार ने विधेयक पास कर दिया है. पांचवे दिन बीजेपी विधायक महेंद्र भट्ट ने सदन में श्राइन शब्द हटाने का प्रस्ताव सदन में रखा. जिसके बाद उत्तराखंड चारधाम श्राइन प्रबंधन विधेयक-2019 का नाम बदला गया और उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम प्रबंधन विधेयक-2019 रखा गया.

बीजेपी विधायक महेंद्र भट्ट ने सरकार से श्राइन शब्द की जगह उत्तराखण्ड चारधाम ” देवस्थानम ” शब्द रखा जाने की मांग की जहां भी श्राइन शब्द हो उसकी बजाय “देवस्थानम” शब्द रखा जाए जिसके बाद प्रस्ताव बहुमत से स्वीकृत हुआ. विपक्ष ने श्राइन विधेयक को प्रवर समिति को भेजे जाने की मांग की थी लेकिन सदन में बहुमत न होने के चलते विपक्ष का प्रस्ताव नहीं टिका औऱ विपक्ष के हंगामे के बीच उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम प्रबंधन विधेयक-2019 पास हुआ.

वहीं इसके बाद विपक्ष ने सदन से वाकआउट किया औऱ विधानसभा की कार्यवाही अनिशिचत काल के लिए स्थगित की गई.

Back to top button