Big NewsUdham Singh Nagar

उत्तराखंड से बड़ी खबर : मां-बेटी की हत्या से सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

murder

जसपुर: जसपुर में मां-बेटी की निर्मम हत्या कर दी गई। मां-बेटी के शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों ने शव मिलने की जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों शवों को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

जसपुर कोतवाली के ग्राम भोगपुर में बडियोवाला मार्ग पर मां बेटी की हत्या हुई है। हत्या की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेते हुए दोनो शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

घटनास्थल के आसपास से पुलिस सुबूत जुटाने के साथ ही आसपास के लोगों से भी जानकारी जुटा रही है। जानकारी के अनुसार भोगपुर में आज सुबह बड़ियोवाला मार्ग के पास झाड़ियों में दो महिलाओं के शव मिले। दोनों शवों की पहचान जीतकौर और परमजीत कौर मां बेटी के रूप में हुई।

Back to top button