Big NewsDehradun

उत्तराखंड से बड़ी खबर : इन राज्यों के लिए चलने लगेगी रोडवेज, इतनी बसों के संचालन को अनुमति

Big news from Uttarakhand

देहरादून: कोरोना शुरू होने के बाद से राज्य की सीमाएं सील हैं। जिसके चलते परिवहन सेवाएं भी बंद चल रही हैं। अनलाॅक के बाद से ही लगातार बसों के संचालन की मांग उठ रही थी, लेकिन सरकार ने अनुमति नहीं दी थी। लेकिन, अब सरकार ने बसों के संचालन की अनुमति दे दी है। हालांकि अभी इसकी एसओपी जारी नहीं की गई।

जानकारी के अनुसार राड़वेज के बसों के अंतरराज्यीय संचालन को सीएम त्रिवेंद्र रावत ने अनुमति दे दी है। जानकारी के अनुसार परिवहन विभाग की ओर से फाइल मुख्य सचिव को भेजी गई थी। सीएम ने स्वास्थ्य विभाग से सुझाव मिलने और अन्य जरूरी औपचारिकताओं के बाद शुक्रवार देर शाम को फाइल अनुमोदित कर दी थी।
अनुमोदन मिलने के साथ ही उत्तर प्रदेश, हरियाणा, हिमाचल, राजस्थान और पंजाब के लिए 100-100 बसें चलाने की अनुमति दे दी है। हालांकि अभी सबों के संचालन के लिए एसओपी तैयार की जाएगी। साथ ही बाहरी राज्यों के आने वाले लोगों के पंजीकरण, जांच, होम आदसोलेशन और अन्य जरूरी शर्तें भी तैयार की जानी हैं। सीएम ने व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए हैं।

Back to top button