Big NewsDehradun

उत्तराखंड से बड़ी खबर : इनते पदों पर निकली भर्ती, आज से आवेदन शुरू, ये है अंतिम तिथि

aiims rishikesh

देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद से ही सीएम पुष्कर सिंह धामी रोजगार के मुद्दे पर संवेदनशील नजर आ रहे हैं। मुख्यमंत्री के तौर पर उनके नाम की घोषणा के साथ ही उन्होंने अपनी सबसे पहले प्राथमिकताओं में रोजगार का मुद्दा गिनाया। सीएम बनने के बाद पुष्कर सिंह धामी का जोर सबसे अधिक युवाओं पर दिखाई दे रहा है।

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से वन विभाग के अंतर्गत वन क्षेत्राधिकारी (फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर) के रिक्त 40 पदों पर सीधी भर्ती पर चयन के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। इन पदों के लिए 31 अगस्त 2021 तक आवेदन किया जा सकता है। इस भर्ती से संबंधित सभी जानकारी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट नाचेब.हवअ.पद पर उपलब्ध कराई जाएगी।

इसके बाद से प्रदेश में लगातार सरकारी नौकरियों में रिक्त पदों को भरने के लिए लगातार विज्ञप्ति जारी की जा रही है। इसी क्रम में बीते दिन 4 साल के बाद अपर पीसीएस के 224 पदों के लिए और लोवर पीसीएस के 190 रिक्त पदों के लिए (कुल 414 पद) विज्ञप्ति जारी की गई।

Back to top button