Big NewsHaridwar

उत्तराखंड से बड़ी खबर : प्रॉपर्टी डीलर को सोते हुए बदमाशों ने गोली मारकर उतार दिया मौत के घाट

aiims rishikesh

हरिद्वार ः हरिद्वार में प्रॉपर्टी डीलर की हत्या से सनसनी फैल गई। देर रात हुई इस हत्याकांड से लोगों में दहशत है। मामला कनखल थाना क्षेत्र का है। जमालपुर कला में रिश्तेदार ने गोली मारकर प्रॉपर्टी डीलर की हत्या कर दी। पुलिस ने रिश्तेदार के साथ शामिल दो युवकों को हिरासत में लिया है। घटना करने में आरोपी के साथ शामिल थे।

बताया जा रहा है कि घटना का मुख्य आरोपी फरार है। जिसकी तलाश शुरू कर दी गई है। पुलिस के मुताबिक रात को सोते हुए प्रॉपर्टी डीलर को घर में घुसकर बदमाशों ने गोली मारी है। मृतक की शिनाख्त रविंद्र पुत्र ब्रजवीर निवासी जमालपुर कला के रूप में हुई है।

हत्या करने वाले आरोपी का नाम पेनल्टी और कुमार बताया जा रहा है। पास के ही सीसीटीवी फुटेज में आरोपी की तमंचा लेकर जाते हुए फुटेज भी सामने आई है। सूचना मिलते ही एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय और सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे और परिजनों से घटना के संबंध में जानकारी जुटाई।

Back to top button