Big NewsHaridwar

उत्तराखंड पुलिस से बड़ी खबर : महिला दरोगा कोरोना पाॅजिटिव, गंगनहर कोतवाली सील

हरिद्वार : कोरोना का कहर लगातार बढ़ता चला जा रहा है। रूड़की की गंगनहर कोतवाली में महिला दरोगा कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं, जिसके बाद गंगनहर कोतवाली को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। महिला दरोगा के संपर्क में आये अन्य पुलिसकर्मियों की भी लिस्ट तैयार की जा रही है। कोतवाली प्रभारी समेत छह पुलिसकर्मियों को क्वारंटीन किया जा चुका है। क्वारंटीन पुलिसकर्मियों के सैंपल जांच के लिए भेज दिए गए हैं।

Big news from Uttarakhand Police

रुड़की गंगनहर कोतवाली में तैनात एक महिला दरोगा में कोरोना की पुष्टि हुई थी, इसके बाद उसके प्राइमरी कांटेक्ट में आए लोगों को ट्रेस करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई थी। साथ ही गंगनहर कोतवाली को कंटेनमेंट जोन करने के बाद उसमें सैनिटाइजेशन किया गया। इसके साथ ही कोतवाली संबंधित सभी कार्य रामनगर स्थित चौकी में किये जायेंगे। एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने बताया कि फिलहाल कोतवाली प्रभारी को क्वारंटीन किया गया है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की जो भी गाइडलाइन होगी, उसका पूरा पालन किया जाएगा।

Back to top button