Big NewsNainital

उत्तराखंड से बड़ी खबर : कई स्पा सेंटरों पर पुलिस की छापेमारी, पुलिस के साथ झड़प

anty human trafficking

हल्द्वानी: हल्द्वानी शहर में चल रहे स्पा सेंटरों पर पुलिस ने छापेमारी की। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल की टीम की इस बड़ी कार्रवाई के दौरान स्पा सेंटरों में महिलाओं ने पुलिस के साथ बदतमीजी की। इस दौरान दो महिला पुलिस कर्मियों की नेम प्लेट भी तोड़ दी गई है। एक पुलिसकर्मी के साथ धक्का-मुक्की भी हुई।

जांच टीम के अनुसार स्पा सेंटर में भारी अनियमितताएं मिली हैं। रजिस्टर भी नहीं पाए गए। पुलिस की कार्रवाई से स्पा सेंटर संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस को स्पा सेंटरों में लंबे समय से गड़बड़ी की सूचनाएं मिल रही थी। पुलिस की कार्रवाई जारी है। महिला पुलिसकर्मियों के साथ अभद्रता और धक्का-मुक्की करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

Back to top button