Big NewsDehradun

उत्तराखंड से बड़ी खबर : विधायकों को दिल्ली बुलाया गया, सियासी चर्चाओं का दौर जारी

Breaking uttarakhand news

देहरादून : उत्तराखंड में चल रही सियासी घमासान के बीच एक और बड़ी खबर आई है। सूत्रों की मानें तो विधायकों को दिल्ली से बुलावा आया है। सुबह दिल्ली गए सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को शाम साढ़े 4 बजे राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलना था, लेकिन शाम होते-होते, यह मुलाकात टल गई। राज्य के नेताओं और विधायकों को हाईकमान के नेताओं से मिलने का सिलसिला जारी है।

सूत्रों की मानें तो सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के पास विधायकों का समर्थन है। ऐसे में हाई कमान ने उनसे उनके समर्थक विधायकों को पेश करने के लिए कहा है। हालांकि इन खतरों की अब तक पुष्टि नहीं हो पाई है। अचानक शुरू हुए इस सियासी घमासान को लेकर राज्य के सियासी गलियारों में जोरदार चर्चा है। वहीं विपक्ष भी इस पूरे मामले में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता है।

Back to top button