Big NewsHaridwar

उत्तराखंड से बड़ी खबर : नाबालिग को बुलेट चलाना पड़ा महंगा, 28,500 का कटा चालान

CPU

हरिद्वार : अगर आपको भी गाड़ी चलाने का शौक है तो ट्रैफिक नियमों का पालन करना भी सीख लें। वरना आपको नियमों की अनदेखी भारी पड़ सकती है। जी हां बता दें कि हरिद्वार में एक नाबालिग के साथ कुछ ऐसा हुआ है कि इससे उन लोगों को भी सबक सीखना चाहिए, जो अपने नाबालिग बच्चों को वाहन थमा देते हैं। बता दें कि नाबालिग को गाड़ी देना परिजनों को काफी महंगा पड़ गया।

पुलिस नाबालिगों को गाड़ी चलाने पर सख्ती बरत रही है।हरिद्वार जिले में नाबालिक को बुलेट चलाना महंगा पड़ गया। जी हां बता दें कि बुलेट चलाने पर पुलिस ने नाबालिग का 28500 का चालान कर दिया। उससे पहले भी एक नाबालिक का 32000 रुपये का चालान काटा जा चुका है। सीपीयू प्रभारी दिनेश पंवार ने बताया कि कुछ दिनों पहले भी एक नाबालिग का 32 हजार रुपये का चालान किया था। ई-पॉश मशीन से चालान किए जाने के चलते किसी भी प्रकार की कोई रियायत नहीं होती है।

Back to top button