देहरादून: उत्तराखंड में लाॅकडाउन जारी रहेगा। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने एक बयान दिया है, जिसमें उन्होंने लाॅकडाउन को और सख्ती से जारी रखने के संकेत दिए गए हैं। एक बयान में उन्होंने कहा कि राज्य के लोगों को कोरोना वायरस से सुरक्षित रखने के लिए लाॅकडाउन का सख्ती से पालन कराया जाएगा। हालंकि इसको लेकर आधिकारिक एलान नहीं किया।
सीएम त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि राज्य में स्थिति नियंत्रण में हैं। अब तक जो भी मामले सामने आए हैं। उनमें सात मामले बाहर से बाए हैं और बाकी सभी जमाती हैं। उन्होंने कहा कि जो भी जमाती छुपे हुए हैं। उनको तत्काल बाहर आ जाना चाहिए। सरकार सबका इलाज करा रही है। सीएम ने कहा कि इस बीमारी का किसी जाति और धर्म से कोई संबंध नहीं है और ना ये किसी अंधविश्वास से समाप्त होने वाली है।
सीएम ने कहा कि जो लोग फंसे हुए हैं। उनको लेकर अधिकारियों से प्लान तैयार करने का कहा गया है। राज्य की सीमाएं सील रहेंगी, लेकिन राज्य के भीतर लोगों को उनके जिलों में कैसे पहुंचाया जा सकता है, इसका प्लान तैयार किया जा रहा है। साथ ही हाई स्कूल और इंटर की बोर्ड परीक्षाओं के बचे हुए पेपर कराने के लिए शिक्षा सचिव को योजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जनता को 30 अप्रैल तक के लिए तैयार रहना चाहिए।