Big NewsDehradun

उत्तराखंड से बड़ी खबर: LBS अकादमी के अफसर Corona पाॅजिटिव, कुंभ में भी बढ़ा खतरा

aiims rishikesh

 

देहरादूनः उत्तराखंड में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। कल 1233 मामले सामने आए थे। कोरोना का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। मसूरी की LBS अकादमी में पहले भी कोरोना के मामले सामने आते रहे हैं। अब एक बार फिर से एक आईएएस अधिकारी के कोरोना पाॅजिटिव पाए जाने की खबर है। दूसरी ओर हरिद्वार कुंभ में भी संतों के कोरोना पाॅजिटिव होने का सिलसिला जारी है।

जानकारी के अनुसार दो अखाड़ों के 6 संत कोरोना पाॅजिटिव पाए गए हैं। साथ ही राजाजी नेशनल पार्क का एक अधिकारी भी कोरोना पाॅजिटिव पाया गया है। बढ़ते मामलों को देखते हुए कुंभ में टेस्टिंग और ट्रेसिंग का काम बढ़ा दिया गया है। बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों के लिए कोरोना निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य की गई है। किसी को भी बगैर निगेटिव रिपोर्ट के आने नहीं दिया जा रहा है।

Back to top button