Dehradunhighlight

उत्तराखंड : शासन में पहुंच गई फर्जी कोरोना टेस्ट घोटाले की रिपोर्ट, अब कार्रवाई का इंतजार

cm pushkar singh dhami

देहरादून: हरिद्वार कुंभ में हुए कोविड-19 टेस्ट फर्जी वाड़े मामले की जांच पूरी हो गई है। जिला अधिकारी ने जांच रिपोर्ट शासन को भेज दी है। स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी का कहना है कि जिला अधिकारी के द्वारा भेजी गई रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है, जिसका परीक्षण किया जा रहा है।

हरिद्वार कुंभ में फर्जी कोरोना टेस्ट घोटाले की जांच पूरी हो चुकी है। जांच रिपोर्ट जल्द शासन को भेजी जा सकती है। कुंभ में फर्जी ढंग से मोबाइल नंबरों के जरिए कोरोना जांच दिखाई गई थी, जबकि असल मायने में लोगों की जांच हुई ही नहीं थी, जिसका खुलासा जांच में हो चुका है। सीडीओ ने 55 दिन में जांच पूरी कर 2400 पेज और 120 पेज की समरी जांच रिपोर्ट बनाई है।

कुंभ में कोरोना टेस्ट घोटाला हुआ था। इसमें जांच करने वाली लैब ने ना तो लोगों सैंपल लिए बगैर ही ऑनलाइन डाटा फीड में लोगों के मोबाइल नंबर डालकर फर्जी रिपोर्ट अपलोड कर दी थी। इन रिपोर्टों की आइसीएफआर ने जांच की, जिसमें ये गलत पाई गई। उसके बाद मामले की जांच कराई गई, तो बड़ा घोटाला सामने आया।

Back to top button