Big NewsHaridwar

उत्तराखंड से बड़ी खबर : स्कूल जा रही नाबालिग का अपरहण, खेत में ले जाकर गैंगरेप

GANGRAPE

हरिद्वार के लक्सर से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। जानकारी मिली है कि दो किशोरों ने स्कूल जा रही छात्रा का अपरहण किया और फिर उसके साथ बारी बारी कर दुष्कर्म किया। खबर मिली है कि छात्रा अपनी दादी के साथ यहां रहती है। पहले तो वो डरी सहमी रही लेकिन बाद में तबीयत बिगड़ने पर उसने सारी आपबीती दादी को सुनाई. दादी ने कोतवाली आकर पुलिस को तहरीर सौंपी।

मिली जानकारी के अनुसार लक्सर नगर के एक मोहल्ले में रहने वाली नाबालिग लड़की(13 साल) के मां-बाप नहीं हैं। वो किशोरी अपनी दादी के साथ रहकर पढ़ाई कर रही है। लड़की नगर के ही दूसरे वार्ड में स्थित एक प्राइवेट स्कूल में 8वीं कक्षा में पढ़ती है। दादी का आरोप है कि इसी 12 दिसंबर की सुबह वह स्कूल जा रही थी। रास्ते में लक्सर के ही एक गांव के दो लड़के मिले और उनकी पोती को जबरन बाइक में बैठाकर खेतों में ले गए। वहां उन्होंने बारी बारी कर उनकी पोती के साथ दुष्कर्म किया।

दादी ने पुलिस को बताया कि लड़कों ने वीडियो भी बनाई और धमकी दी कि किसी को इस बारे में बताने पर वो वीडियो वायरल कर देंगे और धमकी देकर वो लड़की को लक्सर छोड़ कर चले गए। डरी सहमी लड़की ने किसी से कुछ नहीं कहा लेकिन तबीयत बिगड़ने पर सारी आपबीती दादी को सुनाई और दादी उसे लेकर कोतवाली पहुंची।

इस मामले पर कोतवाली की महिला दरोगा ने किशोरी से अलग से बात की और बयान दर्ज किए। किशोरी ने भी वहीं बात पुलिस को बताई जो दादी ने बताई। कोतवाल यशपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि पीड़ित की दादी की तहरीर पर दोनों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। दोनों आरोपी भी अभी नाबालिग बताए जा रहे हैं। किशोरी का मेडिकल कराने के बाद उसे कोर्ट में पेश कर बयान दर्ज कराए जा रहे हैं।

Back to top button