Big NewsDehradun

उत्तराखंड से बड़ी खबर: स्कूलों में जल्द घोषित होंगी छुट्टियां, मंत्री ने दिए निर्देश

arvind pandey

देहरादून: कोरोना महामारी के कारण राज्य में पिछले लंबे समय से स्कूल बंद हैं। 10वीं बोर्ड की परीक्षा पर ही रद्द की जा चुकी है। जबकि 12वीं की परीक्षा स्थगगित की गई है। उच्च शिक्षा विभाग में पहले ही गर्मियों की छुट्टियां घोषित की जा चुकी हैं। अब विद्यालयी शिक्षा विभाग में भी स्कूलों में छुट्टी घोषित करने की तैयारी हैं। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेउ ने सचिव को निर्देश जारी कर दिए हैं।

लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम को विद्यालय शिक्षा में गर्मियों का अवकाश घोषित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है, जिससे कि छात्रों में किसी भी प्रकार का संक्रमण ना फैले और छात्रों को सुरक्षित रखा जा सके।

Back to top button