Big NewsPauri Garhwal

उत्तराखंड से बड़ी खबर : वन मंत्री हरक सिंह रावत की कोशिश लाई रंग, देखिए

देहरादूुन : उत्तराखंड से एक ओर बड़ी खबर है। बता दें कि वन मंत्री हरक सिंह रावत की कोशिशें एक बार फिर से रंग लाई है। जी हां बता दें कि हरक सिंह रावत अपने जिस सपने को पूरा करने में जुटे थे जिसने प्रदेश की जनता को यात्रा करने में सहूलियत मिले वो कोशिशे हरक सिंह रावत की रंग लाती दिखी हैं। जी हां बता दें कि लालढंग चिल्लर खाल मार्ग को नेशनल वाइल्डलाइफ बोर्ड ने आधिकारिक रूप से स्वीकृत किया है। cabinet minister harak singh rawat cabinet minister harak singh rawat cabinet minister harak singh rawat

Back to top button