Big NewsDehradun

उत्तराखंड से बड़ी खबर : कोरोना टीकाकरण में फर्जीवाड़ा, सरकार ने लगाई रोक

corona uttarakhand

देहरादून : कोरोना के टीकाकरण में कुछ लोगों के फर्जीवाड़ा करने का मामला सामने आया है। खासकर कोरोना महामारी में सबसे आगे रहकर काम करने वाले स्वास्थ्यकर्मी और अन्य विभागों में कर्मियों के नाम पर टीकाकरण में गड़बड़ी सामने आई है।

मामले की गंभीरता को देखते हुए सरकार ने फिलहाल इन दोनों ही श्रेणी में टीकाकरण पर रोक लगा दी है।टीकाकरण में गड़बड़ी को लेकर दोनों श्रेणी के लोगों के कोरोना टीकाकरण के लिए नए पंजीकरण कराने पर रोक लगा दी गई है।

केंद्र की ओर से मिली गाइडलाइन का हवाला देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनूप कुमार डिमरी ने जिले के सभी सरकारी और निजी कोरोना टीकाकरण केंद्रों को इस बारे में दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

Back to top button