Big NewsDehradun

ब्रेकिंग : उत्तराखंड शिक्षा विभाग से बड़ी खबर, कल से स्कूल खोलने के दिए निर्देश

arvind pandey

देहरादून : कोरोना के कहर के चलते स्कूलों को बदं हुए दो साल से ऊपर हो गए हैं। बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए सरकार ने संक्रमण कम होने के बाद भी स्कूल नहीं खोले थे। लेकिन बता दें कि आज उत्तराखंड शिक्षा विभाग से बड़ी खबर सामने आई है। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने आज शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर कल से स्कूल खोले जाने को लेकर निर्देश दिए हैं।

 

बता दें कि स्कूल खोलने को लेकर आज शाम तक आदेश भी जारी हो जाएंगे। बता दें कि शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूलों को खोले जाने के निर्देश दिए हालांकि स्कूल केवल शिक्षकों के लिए खुलेंगे। छात्रों के लिए अभी स्कूल नहीं खोले जाएंगे। शिक्षकों को ऑनलाइन पढ़ाई करने के भी निर्देश दिए जाएंगे वही ऑनलाइन पढ़ाई के तहत गूगल प्ले स्टोर से भी छात्रों को पढ़ाई का ऑप्शन दिया जाएगा। छात्रों के लिए स्कूल आने को लेकर शिक्षा मंत्री का कहना है कि इसको लेकर मुख्यमंत्री के साथ वार्ता कर फैसला लिया जाएगा कि आखिर छात्रों के लिए कब से स्कूल खोले जाएंगे।

Back to top button