Dehradunhighlight

उत्तराखंड: नहर में डूबने से युवक की मौत, SDRF ने बरामद किया शव

cabinet minister uttarakhand

 

देहरादून: डाकपत्थर शक्ति नहर में युवक की डूबने से मौत हो गई। युवक का शव बरामद कर दिया गया है। डाकपत्थर चौकी पुलिस ने SDRF टीम को सूचना दी गई कि डाकपत्थर शक्ति नहर में एक 19 वर्षीय किशोर डूब गया है। जिसकी सर्चिंग के लिए एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है।

सूचना मिलते ही तत्काल SDRF पोस्ट डाकपत्थर से मुख्य आरक्षी सुरेश तोमर के नेतृत्व में टीम मय रेस्क्यू उपकरणों व राफ्ट के तत्काल घटनास्थल पर पहुंची। एसडीआरएफ टीम सर्चिंग के दौरान डीप डाइवर लक्ष्मण सिंह को पानी की गहराई में भेजा गया।

डीप डाइवर द्वारा 25 से 30 फीट गहराई में जाकर उक्त किशोर के शव खोज निकाला गया व उक्त किशोर नाम वेदांक जोशी पुत्र राजेंद्र जोशी उम्र 19 वर्ष निवासी तहसील चकराता के शव को बरामद कर जिला पुलिस को सुपुर्द किया गया।

Back to top button