Big NewsNainital

उत्तराखंड से बड़ी खबर : बनेगा 500 बेड का कोविड अस्पताल, DRDO करेगा मदद!

Big news from Uttarakhand

हल्द्वानी : उत्तराखंड में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. कोरोना के कारण अब बेड भी कम पड़ने लगे हैं. नैनीताल जिले में भी कोरोना लगातार कगार बरपा रहा है. खासकर हल्द्वानी में बेड फुल हो चुके हैं. सरकारी से लेकर प्राइवेट अस्पताल तक कहीं भी बेड खाली नहीं है. ऐसे में DRDO से मदद मांगी गयी है. जल्द ही हल्द्वानी में 500 बेड का अस्पताल बनाया जाएगा.

डीआरडीओ की टीम गुरुवार को सुशीला तिवारी अस्पताल और स्वामी राम कैंसर इंस्टीट्यूट का निरीक्षण करने वाली है. सुशीला तिवारी अस्पताल में सभी 425 बेड कोविड मरीजों से फुल हो चुके हैं. प्राइवेट अस्पतालों में भी बेड की उपलब्धता नहीं है. एक सप्ताह से प्रशासन के एक आलाधिकारी और डीआरडीओ के बीच पांच सौ बेड के कोविड अस्पताल को लेकर बात चल रही थी.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इसमें सभी बेड ऑक्सीजन प्वाइंट से लैस होंगे. फैब्रीकेटेड अस्पताल के निर्माण पर लगभग दस से पंद्रह करोड़ रुपये खर्च होने की संभावना है. गुरुवार को अस्पताल के लिए जमीन का चयन हो जाएगा. इसके बाद अन्य औपचारिकताएं पूरी की जाएंगी.

Back to top button