Big NewsDehradun

उत्तराखंड से बड़ी खबर: छूट मिलते ही पहाड़ की ओर जाने वालों की उमड़ी भीड़, बढ़ी मुश्किल

Breaking uttarakhand newsदेहरादून: लाॅकडाउन में छूट मिलते ही पहाड़ की ओर जाने वालों की देहरादून से लेकर रुद्रपुर और हल्द्वानी तक भीड़ उमड़ पड़ी। इससे लोगों को राहत मिलने की बजाव दिक्कतें होने का खतरा बढ़ गया है। ऋषिकेश से गढ़वाल की तरफ जाने वाली लोगों की आज अचानक भीड़ बढ़ गई। पहाड़ की तरह जा रहे अधिकतर लोगों के पास वैलिड पास भी हैं। बैरिकेडिंग पर पुलिस और स्वास्थय विभाग की टीम इनको चेक करने के बाद ही आगे भेज रही है।

हल्द्वानी में पास बनवाने के लिए सुबह से ही लोगों की भीड़ लग गई। इस बिहार के कई लोग कोतवाली में जमा हो गए और वहां लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। देहरादून में छूट मिलने के बाद निरंजनपुर मंडी में कई दिनों बाद पहले जैसी रौनक दिखाई दी। हालांकि सभी तरह की दुकानें चार मई से खुलनी हैं इसे लेकर भी लोगों में गफलत दिखाई दी। शहर में कई जगह वाइन शॉप खुल गई, जिन्हें पुलिस ने बंद कराया दिया।

Back to top button