Big NewsNainital

उत्तराखंड से बड़ी खबर : ट्रांसपोर्टर से घर के बाहर लूट, डेढ़ लाख और लाइसेंसी रिवाल्वर ले गए बदमाश

1.5 lakh and licensed revolvers

लालकुआं: हल्दूचैड़ के शिवालिक पुरम में ट्रांसपोर्ट व्यवसाई से कार सवार लुटेरों ने तमंचे की नोक पर डेढ़ लाख रुपये और लाइसेंसी रिवाल्वर लूट ली। सूचना पर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने मामले के जल्द खुलासे का दावा किया है। दरअसल, शुक्रवार की रात को शिवालिक पुरम के ट्रांसपोर्ट राजाराम शर्मा अपनी कार से घर पहुंचे।

इस दौरान कार से उतरते ही उनके बगल मंे एक और रुकी। उसमें से दो लोग युवक उतरे और उनके कान के पास पिस्टल लगा दी। व्यापारी से उसका बैग छीन ले गए। बैग में डेढ़ लाख रुपए की नगदी लाइसेंसी रिवाल्वर के साथ ही घरेलू सामान भी था, जिसके बाद कार तेजी से हल्द्वानी की ओर को रवाना हो गई।

लूट के खुलासे के लिए पुलिस ने कई टीमें गठित कर लुटेरों की तलाश में लगा दिए। देर रात तक पुलिस के हाथ कई महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं। अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. जगदीश चंद्र ने बताया कि लूट की घटना में महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं। शिवालिक पुरम कॉलोनी में चारों तरफ से चारदीवारी लगी हुई है। कॉलोनी का आने और जाने का रास्ता एक ही है, जिस कारण इस कॉलोनी को सुरक्षित माना जाता।

Back to top button