ये सभी आईएफएस अफसर देर गुरुवार शाम और शुक्रवार को फीनलैंड, स्पेन और रूस आदि देशों से इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वन अकादमी के 62 ट्रेनी अफसर प्रशिक्षण लेकर देहरादून लौटे हैं। संस्थान ने इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग को दी। जिसके बाद डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ की टीम के साथ इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वन अकादमी पहुंचे। सभी 62 ट्रेनी अफसरों के स्वास्थ्य की स्क्रीनिंग की गई है। इनमें से चार ट्रेनी आईएफएस अफसरों को कोरोना संदिग्ध मानते हुए सैंपल जांच के लिए डॉ. सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी भेजा है। रिपोर्ट आने के बाद ही पूरी जानकारी मिल पाएगी। इन पर जांच रिपोर्ट आने के बाद ही साफतौर पर कुछ किया जाएगा।