Haridwarhighlight

उत्तराखंड से बड़ी खबर: कुंभ में कोरोना का कहर, 34 संत कोरोना पाॅजिटिव!

aiims rishikesh

हरिद्वार: कुंभनगरी हरिद्वार में कोरोना संक्रमण तेजी से पैर पसार रहा है। अखाड़ों के संत-महात्मा लगातार संक्रमित होते जा रहे हैं। शुक्रवार को निरंजनी अखाड़े के सचिव रविंद्र पुरी समेत करीब 34 संत संक्रमित मिले। अब तक अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरि समेत करीब 83 से अधिक संत-महात्मा कोरोना संक्रमित हो चुके हैं।

पिछले कुछ दिनों में कुंभ क्षेत्र में कोरोना के 35 सौ से अधिक मामले सामने आ चुके हैं। रोजाना कोरोना के रिकाॅर्ड मामले आ रहे हैं। ऐसे में कुंभ को लेकर पीएम मोदी की अपनी सही ही है। संतों को पीएम की अपनी को मानकर कुंभ को सांकेतिक करना चाहिए। हालांकि संत मानने को तैयार नहीं हैं।

बैरागी संत पहले ही ऐलान कर चुके हैं कि कुभ तय समय तक ही चलेगा। इससे एब बात तो साफ है कि कुंभ फिलहाल समाप्त नहीं होने वाला है। इतना जरूर है कि संतों और श्रद्धालुओं की संख्या में जरूर कमी आ सकती है।

Back to top button