Big NewsDehradun

उत्तराखंड से बड़ी खबर: एक सप्ताह और बढ़ा कोरोना कर्फ्यू, ये मिली बड़ी राहतें

aiims rishikesh

देहरादून: कोरोना कर्फ्यू को एक सप्ताह के लिए और बढ़ा दिया गया है। दुकानों के खोलने का समय 8 से 7 बजे के बजाय अब 8 से रात नौ बजे तक बाजार खुलेगा। राज्य के लोग राज्य के भीतर किसी भी तरह की कोरोना रिपोर्ट की जरूरत नहीं होगी। हवाई मार्ग से आने वाले ऐसे लोगों के लिए कोरोना रिपोर्ट की जरूरत नहीं होगी, जिनको वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी हैं।

सुबोध उनियाल का कहना है कि राज्य के भीतर को भी नेगेटिव रिपोर्ट की आवश्यकता को खत्म कर दिया गया है। यानी मैदान से पहाड़ जाने पर कोविड-19 नेगेटिव रिपोर्ट की जो अनिवार्यता थी, उसे अब समाप्त कर दिया गया है।

राज्य के भीतर कोई कहीं भी जा सकता है। हवाई सेवा कर प्रदेश में आने वाले लोगों के लिए वैक्सीन की दोनों डोज लगाने के बाद किसी तरह की रोक टोक नहीं रहेगी। 50 प्रतिशत उपस्थित के साथ वाटर पार्क और मल्टीप्लेक्स खोलने को अनुमति दी गयी है।

Back to top button