Big NewsDehradun

उत्तराखंड से बड़ी खबर : हरीश रावत, प्रदेश अध्यक्ष समेत प्रदेश भर में गिरफ्तारी देंगे कांग्रेस नेता

cm pushkar singh dhami

देहरादून : लखीमपुर खीरी में किसानों के साथ हुई बर्बता का आक्रोश देशभर के किसानों में है। बात करें उत्तराखंड की तो उत्तराखंड के किसानों में भी इस घटना को लेकर भारी रोष है। बीती रात को ही उत्तराखंड में किसानों ने जगह-जगह सरकार का पुतला फूंककर धरने पर बैठ गए हैं और प्रदर्शन कर रहे हैं। ये हाल सिर्फ उत्तराखंड ही नहीं बल्कि पूरे देश भर में है। वहीं इसी के साथ कांग्रेस ने लखीमपुर खीरी में किसानों की हत्या पर खेद जताते हुए सरकार को घेरा और आज इसी कड़ी में उत्तराखंड में कांग्रेस प्रदेश भर में गिरफ्तारी देंगे।

कांग्रेल ने संदेश जारी करते हुए कहा कि लखीमपुर खीरी में हुए किसान नरसंहार के विरोध में समस्त उत्तराखंड कांग्रेस के पदाधिकारी जिला मुख्यालयों में दोपहर 1:00 बजे गिरफ्तारी देंगे।इनमें प्रमुख रूप से उत्तराखंड प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव, पीसीसी अध्यक्ष गणेश गोदियाल, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह, पूर्व अध्यक्ष किशोर उपाध्याय समस्त कार्यकारी अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष, सह प्रभारी राजेश धर्मानी, दीपिका पांडे पीसीसी और डीसीसी के पदाधिकारी सभी जिला मुख्यालयों में मौन धारण करके जिला मुख्यालयों में गिरफ्तारी देंगे।

Back to top button