Big NewsDehradun

उत्तराखंड कांग्रेस से बड़ी खबर, गणेश गोदियाल का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड

congress president ganesh godiyal

देहरादून : उत्तराखंड कांग्रेस से बड़ी खबर है। जी हां बता दें कि उत्तराखंड कांग्रेस के नए प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया है। इससे कांग्रेस में हड़कंप मच गया है क्योंकि कुछ ही दिन पहले राहुल गांधी का भी ट्विटर अकाउंट भी सस्पेंड कर दिया गया था। खबर है कि किसी पोस्ट को शेयर करने पर राहुल गांधी का अकाउंट लॉक किया गया है।

गणेश गोदियाल की पोस्ट

आपको बता दें कि अकाउंट के सस्पेंड होने की जानकारी खुद कांग्रेस प्रदेश अध्य़क्ष ने फेसबुक पर एक पोस्ट शेयर करके दी है। आपको बता दें कि गणेश गोदियाल ने फेसबुक पर लिखा की उनका अकाउंट अस्थाई तौर पर निलंबित कर दिया गया है और वे लगातार अपनी आवाज उठाते रहेंगे।

आपको बता दें कि कुछ दिन पूर्व कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का ट्विटर अकाउंट अस्थायी रूप से लॉक’ किया गया था। सूत्रों का कहना है कि दिल्ली में दुष्कर्म और हत्या के मामले की नौ वर्षीय पीड़िता के माता-पिता से मुलाकात की तस्वीर ट्विटर पर साझा करने के मामले में राहुल गांधी का अकाउंट ‘लॉक’ हुआ था।

Back to top button