Big NewsNainital

उत्तराखंड से बड़ी खबर: हल्द्वानी पहुंचे CM तीरथ सिंह रावत, दिवंगत इंदिरा हृदयेश को दी श्रद्धांजलि

CM Tirath Singh Rawat reached Haldwani

उत्तराखंड की नेता प्रतिपक्ष दिवंगत इंदिरा हृदेश को श्रद्धांजलि देने के लिए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत दिल्ली से सीधे हल्द्वानी पहुंचे, मुख्यमंत्री ने इंदिरा हृदयेश के आवास पर उनके पार्थिव शरीर को श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री तीरथ रावत ने कहा कि इंदिरा जी का जाना प्रदेश की राजनीति के लिए अपूरणीय क्षति है सरकार उनके कामों को आगे बढ़ाएगी उत्तराखंड में ही नहीं उत्तर प्रदेश की राजनीति में भी उनका अहम योगदान रहा है।

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि इंदिरा के विजन को आगे बढ़ाया जाएगा क्योंकि वह मुझे हमेशा छोटे भाई की तरह मानती थी और सरकार उनके नाम से जरूर कुछ करेगी, मुख्यमंत्री ने कहा कि इंदिरा जी के अधूरे कामों को सरकार आगे बढायेगी।

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के साथ सांसद अजय भट्ट और कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत, रेखा आर्य, कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय सहित सभी पार्टियों के नेता मौजूद रहे, कुछ ही देर में इंदिरा हृदयेश के पार्थिव शरीर को कांग्रेस कार्यालय स्वराज आश्रम ले जाया जाएगा जहां आमजन उनके उनके अंतिम दर्शन करेंगे, दोपहर 12 बजे रानीबाग स्थित चित्र शीला घाट में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

Back to top button