Big NewsDehradun

उत्तराखंड से बड़ी खबर : जल्द खुलेंगे उत्तराखंड के बॉर्डर, शुरू होगी बस सेवा, ये है तैयारी

Breaking uttarakhand news

देहरादून: कोरोना का संक्रमण शुरू होने के बाद से ही उत्तराखं डमें इंटर स्टेट परिवहन सेवाएं पूरी तरह बंद हैं। हालांकि राज्य के भीतर प्राइवेट वाहनों को 50 प्रतिशत सीटों और दोगुना किराए के साथ अनुमति दी गई है। लेकिन, अब सरकार इंटर स्टेट परिवहन सेवाएं शुरू करने की तैयारी में है। नियमों में भी बदलाव किया जाएगा, जिसका सीधा फर्क यात्रियों की संख्या और किराये पर पड़ेगा।

परिवहन सचिव शैलेश बगोली के अनुसार अंतरराज्यीय परिवहन खोलने की तैयारी चल रही है। इसके लिए शर्तें तैयार की जा रही हैं। एक-दो दिन में सरकार इस मामले में निर्णय ले सकती है। अंतरराज्यीय परिवहन खोलने के साथ ही सरकार व्यावसायिक वाहनों का किराया करने और सवारियों की संख्या बढ़ाने पर विचार कर रही है।

इंटर स्टेट परिवहन खुलने के साथ ही उत्तराखंड रोडवेज भी बसों के बाहरी राज्यों में संचालन की तैयारी कर ली है। रोडवेज महाप्रबंधक दीपक जैन ने बताया कि अगर सरकार मंजूरी देती है तो रोडवेज 350 बसें प्रतिदिन दूसरे राज्यों के लिए संचालित कर सकता है। इसके साथ ही आय बढ़ाने को लेकर रोडवेज बसों में कुरियर सेवा आरंभ करने की भी तैयारी कर रहा। इसके लिए निजी कंपनियों से बातचीत चल रही है।

Back to top button