highlightPauri Garhwal

उत्तराखंड से बड़ी खबर : गहरी खाई की ओर जा रही थी बस, चालक ने ऐसे बचाई 25 जानें

Breaking uttarakhand news

 

कोटद्वार: कोटद्वार पुलिस को किसी ने सूचना दी कि एक बस खाई में गिर कई है। सूचना मिलने के बाद दुगड्डा चैकी प्रभारी ओम प्रकाश फोर्स लेकर मौके पर पहुंचे। मौके पर पहुंचकर पता चला कि बस खाई में नहीं। बल्कि सड़क पर ही पलट गई है। बस में 25 सवारियां बैठी थीं, जिनका हल्की-फुल्की चोटें आई हैं। चालक ने सूझबूझ का परिचय नहीं दिया होता तो बड़ा हादसा हो सकता था।

बस में सवार 25 लोगों में से तीन को हल्की चोट आई है। सभी घायलों को सरकारी अस्पताल दुगड्डा भेजा गया। जबकि अन्य सवारियों को दूसरी बस से घर भेजा गया। बताया गया कि बस सैधार गुमखाल से कोटद्वार आ रही थी। फतेहपुर बैंक से पहले बस के ब्रेक फेल हो गए। बस ढलान में तेजी से दौड़ने लगी। इस पर बस चालक चालक मनमोहन सिंह ने बस को बगल में पहाड़ी पर चढ़ा दिया। इससे बस सड़क पर ही पलट गई।

Back to top button