Big NewsDehradun

उत्तराखंड से बड़ी खबर: ब्लैक फंगस महामारी घोषित, जारी किया गया आदेश

black fungus

देहरादून: सरकार ने ब्लैक फंगस को महामारी घोषित कर दिया है। इसको लेकर आदेश भी जारी कर दिए गए है। कोरोना का कहर भले ही कुछ कम होने लगा हो, लेकिन ब्लैक फंगस ने तेजी से पैर पसारने शुरू कर दिये है। आलम यह है कि गढ़वाल से कुमाऊं तक ब्लैक फंगस के एक के बाद एक नए मामले सामने आ हैं। अब तक एम्स में 61 मरीजों को भर्ती किया गया था। आज हल्द्वानी और रुड़की में दो और मामले सामने आने से हड़कंप मचा हुआ है। सरकार भी इसको लेकर चिंतित है।

उत्तराखंड में पहले ही ब्लैक फंगस के इलाज को लेकर एसओपी जारी कर दी गई है। राज्य में ब्लैक फंगस को लेकर सरकार ने एडवाडजरी जारी कर दी है। इसके साथ ही दवा भी सुझा दी गई है। ऋषिकेश स्थित एम्स में ब्लैक फंगस के मरीजों के लिए एक अलग वार्ड बनाया गया है।

 

राज्य में अब तक ब्लैक फंगस के 60 से अधिक मरीज मिल चुके हैं। इसके साथ ही राज्य में 6 मरीजों की मौत भी ब्लैक फंगस से हो चुकी है। जानकारों की माने तो बारिश का मौसम आने के साथ ही ब्लैक फंगस के बढ़ने का खतरा भी बढ़ेगा। ऐसे में राज्य सरकार फिलहाल कोई खतरा मोल लेना नहीं चाहती है।

black fungus

Back to top button