Big NewsDehradun

उत्तराखंड से बड़ी खबर : CM त्रिवेंद्र रावत का बड़ा बयान, जरूरत पड़ी तो होगा लाॅकडाउन!

again lockdown in uttarakhand

देहरादून : राज्य में फिर से लाॅकडाउन की मांग उठ रही है। भाजपा के कुछ विधायक भी लाॅकडाउन की मांग कर चुके हैं। इसको लेकर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने कोरोना से निपटने के लिए पूरी तैयारी की है। फिलहाल ऐसी जरूरत नहीं हैं। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा महसूस हुआ तो लाॅकडाउन के बारे में सोचा जा सकता है।

राज्य में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। बढ़ते मामलों के बीच राज्यभर में लोगों की चिंताएं भी बढ़ गई हैं। यही कारण है कि भाजपा के कुछ विधायकों के साथ ही लोग सोशल मीडिया के जरिये भी फिर से लाॅकडाउन की मांग कर रहे हैं। एक टीवी चैनल को दिए बयान में सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि लाॅकडाउन की अभी जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार ने पूरी व्यवस्थाएं की हुई हैं। चिंता की बात नहीं है। अगर आने वाले दिनों में लाॅकडाउन लगाने की जरूरत महसूस हुई तो ऐसा भी नहीं है कि ऐसा नहीं किया सकता। सरकार इस बारे में सोच सकती है।

Back to top button