Big NewsDehradun

उत्तराखंड से बड़ी खबर : कोरोना के संक्रमण को देखते हुए सरकार की पेंशनरों को बड़ी राहत

pentionदेहरादून : देहरादून समेत उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण चरम पर है। कोरोना संक्रमण की चैन को तोड़ने के लिए  सरकार ने कई सख्त कदम उठाए हैं। वहीं कोरोना के कहर को देखते हुए सरकार ने पेंशनरों को बड़ी राहत दी है। जी हां बता दें कि उत्तराखंड सरकार के पेंशनरों और पारिवारिक पेंशनरों को राहत देते हुए उनके लिए जीवन प्रमाणपत्र जमा करने को दी गई छूट की अवधि बढ़ाई गई है। उन्हें यह छूट अब 30 जून तक मिलेगी।

वित्त सचिव अमित नेगी ने इस संबंध में शनिवार को कोषागार, पेंशन और हकदारी निदेशक और सभी जिलो के जिलाधिारियों को आदेश जारी किए। इससे पहले सभी पेंशनरों व पारिवारिक पेंशनरों को यह छूट दीगई थी। लेकिन कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है जिसके बाद एक बार फिर से कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार ने यह फैसला लिया है। आपको बता दें कि राज्य सरकार के पेंशनरों को सेवानिवृत्ति महीने में और पारिवारिक पेंशनरों को पारिवारिक पेंशन मंजूर होने के महीने में साल में एक बार सत्यापन कराना होता है। वे जीवन प्रमाणपत्र जमा करते हैं। सरकार के इस फैसले से पेंशनरों और पारिवारिक पेंशनरों को राहत मिली है

Back to top button