Big NewsHaridwar

उत्तराखंड से बड़ी खबर, एक और विधायक कोरोना पॉजिटिव, खुद दी ट्वीट कर जानकारी

kaji nijamuddin corona positive

हरिद्वार : उत्तराखंड में बुधवार को आए मामले डरा देने वाले थे। बुधवार को प्रदेश भर में 1953 मामले सामने आए। वहीं सबसे ज्यादा मामले देहरादून हरिद्वार और नैनीताल में सामने आए। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण से हालात बेकाबू होते जा रहे हैं। साथ ही मरीजों की मौत के मामले भी लगातार बढ़ रहे हैं। बुधवार को बीते 24 घंटे में 1953 नए संक्रमित मिले हैं। वहीं, आज 13 मरीजों की मौत हुई।साथ ही सक्रिय मरीजों की संख्या 10 हजार पार हो गई है। जबकि आज  483 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। इन्हें मिला कर अब तक 99380 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। अब कुल संक्रमितों की संख्या 114024 हो गई है।

बता दें कि सबसे ज्यादा कहर दून और हरिद्वार में बरप रहा है। अभी तक सीएम से लेकर कई विधायक और मंत्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिसमे एक नाम और जुड़ गया है।जी हां बता दें कि मंगलौर से विधायक काजी निजामुद्दीन कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट कर दी है। कांग्रेस विधायक ने उनसे संपर्क में आए सभी लोगों को टेस्ट करवाने की अपील की है।

 

Back to top button