Highlight : उत्तराखंड से बड़ी खबर :खेतों में लगी आग, करीब 10 एकड़ गेहूं की फसल जलकर राख - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड से बड़ी खबर :खेतों में लगी आग, करीब 10 एकड़ गेहूं की फसल जलकर राख

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read

दिनेशपुर: जंगलों की आग से अब तक छुटकारा भी नहीं मिला था की उधमसिंह नगर के दिनेशपुर के विजय नगर गांव में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। विजय नगर गांव में गेहूं की पकी फसल को आग लग गई । इस आग में लगभग 8 से 10 एकड़ खड़ी फसल जलकर नष्ट हो चुकी है।

स्थानीय किसान ने बताया कि ऐसी संभावना है कि कुछ नशेड़ी लोग यहां पर घूमते रहते हैं और उनके द्वारा संभवत बीड़ी सिगरेट फेंकी गई होगी, जिस कारण से आग लगी होगी। लोगों की मांग है कि ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए और प्रशासन हमें गेहूं का पूरा मुआवजा उपलब्ध कराए।

Share This Article