Big NewsHaridwarhighlight

उत्तराखंड से बड़ी खबर : यहां कई जज समेत 75 न्यायिक अधिकारी-कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव

uttarakhand corona

उत्तराखंड में कोरोना का कोहराम जारी है। आए दिन प्रदेश भर में कोरोना विस्फोट हो रहे हैं। बता दें कि कोरोना को लेकर इस वक्त की बड़ी खबर हरिद्वार जिला न्यायालय से हैं जहां कई जज समेत करीब 75 न्यायिक अधिकारी और कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इससे ह़ड़कंप मच गया है। काम ठप पड़ गए हैं।

मिली जानकारी के अनुसार कुछ न्यायिक अधिकारियों को कोरोना के लक्षण महसूस होने पर स्वास्थ्य विभाग ने करीब 155 न्यायिक अधिकारियों और कर्मचारियों के सैंपल लिए थे। इनमें की रिपोर्ट पाजिटिव आई है, जिनमें कई जज भी शामिल हैं। जजों समेत कई अधिकारी और कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव आने से हड़कंप मचा हुआ है। वहीं अब न्यायालय में ज्यादातर कामकाज ऑनलाइन किए जा रहे हैं।

सीएमओ कुमार खगेंद्र सिंह ने की पुष्टि करते हुए बताया कि सभी को आइसोलेट कर दिया गया है। जरूरत पड़ी तो कंटेनमेंट जोन भी बनाया जा सकता है।

Back to top button