Big NewsChampawat

उत्तराखंड से बड़ी खबर : अलग-अलग दुर्घटनाओं में 7 लोगों की मौत, एक और कार हादसे का शिकार

accident champawat

 

चंपावत: आज का दिन काला दिन साबित हो रहा है। हालांकि सभी घटनाएं देर रात की हैं, लेकिन सबकी जानकारी आज सुबह ही मिली है। जहां कुमाऊं में चंपावत जिले के पाटी ब्लॉक के धुनाघाट में बुधवार देर रात एक सेंट्रो कार हादसे का शिकार हो गई। वहीं, मसूरी के पास और उत्तरकाशी के बनाल क्षेत्र में दो कारें हादसे का शिकार हो गईं। इन हादसों में 7 लोगों की मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार चंपावत के धूनघाट में हुए हादसे में कार करीब 500 मीटर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में कार सवार बबलू यादव और धमेंद्र यादव की मौत हो गई। वहीं एक घायल देवेंद्र यादव को लोहाघाट प्राथामिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी लोग यूपी के बताए जा रहे हैं। दूसरी ओर उत्तरकाशी हादसे में पूर्व प्रधान समेत दो लोगों की मौत हो गई। जबकि मसूरी में जन्मदिन मनाकर लौट रहे तीन युवकों की हादसे में मौत हो गई।

Back to top button