Big NewsNainital

उत्तराखंड से बड़ी खबर : गंगा में बहे 6 युवक, एक का आज भी नहीं चला पता

6 youths drowned in Ganga

 

ऋषिकेश : गंगा में तेजी बहाव के बावजूद दूसरे राज्यों को घूमने आने वाले पर्यटक गंगा में उतरने से परहेज नहीं कर रहे हैं, जिस कारण हादसे भी होने लगे हैं। ताजा मामला ऋषिकेश का है। हरियाणा के 6 युवक गंगा में नहा रहे थे। इस दौरान एक युवक का पैर फिसल गया।

यह हादसा रविवार को लक्ष्मणझूला क्षेत्र में लक्ष्मणझूला घाट पर हुआ। युवकों के बहने की जानकारी मिलते ही जल पुलिस और स्थानीय बोट संचालकों ने किसी तरह पांच को तो बचा लिया, लेकिन एक का कही पता नहीं चल पाया। लक्ष्मणझूला पुलिस ने सघन रेस्क्यू अभियान चलाया, लेकिन युवक का कुछ पता नहीं चल सका। सोमवार को फिर से रेस्क्यू अभियान चलाया गया।

थाना लक्ष्मणझूला निरीक्षक प्रमोद उनियाल ने बताया कि घाट पर नहाते वक्त गंगा के तेज बहाव में सभी युवक बहने लगे। युवकों को डूबता देख जल पुलिस और बोट संचालक मदद को दौड़े। उन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद पांच युवकों को बचा लिया, लेकिन कपिल डूब गया, जिसका आज भी कोई पता नहीं चल पाया है। जल पुलिस लगातार रेस्क्यू अभियान चला रही है।

Back to top button