highlightNainital

उत्तराखंड से बड़ी खबर : कोरोना के 4 संदिग्ध सैंपल, 2 युवक हल्द्वानी और 2 देहरादून के

Breaking uttarakhand newsहल्द्वानी : दुनिया भर को कोरोना वायरस ने अपनी चपेट में लिया है भारत में भी अब तक कोरोना वायरस के 84 मामले सामने आए हैं, इसके अलावा दो लोगो की कोरोना वायरस से मौत की खबर भी सामने आई है। बात अगर उत्तराखंड की करें तो उत्तराखंड में कोरोना वायरस की जांच लैब एकमात्र हल्द्वानी के मेडिकल कॉलेज में बनाई गई है, जहां कोरोना के चार संदिग्ध सैंपल आ चुके हैं। हल्द्वानी के दो युवकों और देहरादून के दो युवकों के कोरोना वायरस के संदिग्ध सैंपल जांच के लिए मेडिकल कॉलेज भेजे गए थे।

वायरोलॉजी लैब की प्रभारी डॉ विनीता रावत का कहना है कि चारों सैंपल नेगेटिव पाए गए हैं। लिहाजा फिलहाल राहत भरी खबर है कि कोरोना वायरस उत्तराखंड तक नहीं पहुंचा है, गौरतलब है कि उत्तराखंड में कोरोना वायरस को लेकर न सिर्फ 31 मार्च तक स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है, बल्कि प्रदेश में होने वाले सभी बड़े राजनीतिक कार्यक्रम भी रद्द किए गए हैं. स्वास्थ्य महकमा और सरकार लोगों से कोरोना वायरस के बचाव के उपाय के लिए सजग रहने की अपील कर रही है।

Back to top button