Big NewsDehradunhighlight

उत्तराखंड से बड़ी खबर : आज आए 2160 मामले, 24 लोगों की मौत, दून में 649 मिले

uttarakhand corona

देहरादून : उत्तराखंड में सोमवार को एक बार फिर से कोरोना का कहर बरपा। सोमवार को प्रदेश भर में कोरोना के 2160 मामले सामने आए वहीं 24 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई जो की चिंताजनक है। वहीं बता दें कि आज 532 लोग आज ठीक होकर घर गए। बता दें कि देहरादून में 649 मामले आए तो वहीं हरिद्वार 461,नैनीताल 322,पौड़ी 114,उधम सिंह नगर में 224 केस आये है। राज्य में 18864 एक्टिव मरीजों की अब सँख्या हो गई है। देहरादून समेत कई जिलों में कंटेनमेंट जोन बनाए गए। बता दें कि उत्तराखंड में कोरोना के कहर को देखते हुए नाइट कर्फ्यू लगाया गया है। देहरादून में शनिवार और रविवार को सप्ताहिक बंदी की गई है।

Back to top button