Big NewsTehri Garhwal

उत्तराखंड से बड़ी खबर : यहां अचानक एक साथ मर गई 150 मुर्गियां, बाकियों की हालत भी खराब

BIRD FLU IN INDIAटिहरी : बड़ी और डर पैदा करने वाली खबर टिहरी गढ़वाल के भिलंगना विकासखण्ड़ से है। जहां एक पोल्ट्री फार्म में 150 से ज्यादा मुर्गियां मृत पाई गई। इससे मालिक को खासा नुकसान हुआ है। इसकी सूचना प्रशासन को दी गई है। जिसके बाद इन मुर्गियों का सैंपल जांच के लिए लिया जाएगा क्योंकि बर्ड फ्लू का कहर देश में शुरु हो गया है। और इसमे भी बर्ड फ्लू की आशंका को देखते हुए सैंपल की जांच की जाएगी। इसकी सूचना प्रशासन को दी गई है। पोल्ट्री फार्म के मालिक का कहना है कि उसकी करीब 150 से ज्यादा मुर्गियां अचानक मर गयी है। उन्होंने अज्ञात बिमारी की बात कही है जिससे हड़कंप मच गया है। जानकारी मिली है कि टिहरी के भिलंगना विकासखंड में ये पहला मामला है जब इतनी मुर्गियां मारी गई है।

मिली जानकारी के अनुसार घनसाली विधानसभा के विकासखंड भिलंगना के मगरों धोपडधार के शिवशरण की कोरोना काल में नौकरी छूट गई थी। जिसके बाद उसने गांव में एक पोल्ट्री फार्म खोला था। पोल्ट्री फार्म से शिवशरण की अच्छी कमाई हुई लेकिन बीती रात उन्हें जोर का झटका तब लगा जब उन्होंने देखा कि उनकी 150 मुर्गियां रात में मृत पड़ी हैं।। वहीं उनका कहना है कि बाकी बच्ची 100 मुर्गियां घायल अवस्था में है जो मरने की कगार पर है। वहीं इसकी सूचना मीडिया समेत पुलिस औऱ प्रशासन को दी गई है। बर्ड फ्लू की आशंका जताई जा रही है। पोल्ट्री मालिक शिवशरण का कहनाहै कि इसकी सूचना तहसीलदार घनसाली को दी है।

हमारी नॉन वेज के शौकीनों से अपील है कि बर्ड फ्लू के कहर को देखते हुए फिलहाल अंडे मांस का सेवन न करें।

Back to top button