Big NewsTehri Garhwal

उत्तराखंड से बड़ी खबर, BJP प्रत्याशी ने कांग्रेस प्रत्याशी को भेजा नोटिस, कहा- 3 दिन में माफी मांगो

# Uttarakhand Assembly Elections 2022टिहरी : उत्तराखंड की राजनीति से एक और बड़ी खबर है। भले ही मतदान हो चुका है लेकिन मतदान से पहले उत्तराखंड की राजनीति में मची हलचल अभी तक जारी है और घाव गहरे हैं जो भरे नहीं है। ये हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि भाजपा प्रत्याशी किशोर उपाध्याय को उस घाव की याद आ गई जो धन सिंह नेगी नेे उन्हें भाजपा ज्वाइन करने के बाद दिए थे। और इसको याद करते हुए किशोर ने धन सिंह को एक नोटिस भेजा है।

आपको बता दें कि टिहरी से भाजपा प्रत्याशी किशोर उपाध्याय ने कांग्रेस प्रत्याशी धन सिंह नेगी को मानहानि का नोटिस भेजा है। बता दें कि चुनाव से पहले किशोर ने भाजपा ज्वाइन की तो वहीं धऩ सिंह नेगी ने टिकट ना मिलने से नाराज होकर कांग्रेस का दामन थामा था। वहीं कांग्रेस ज्वॉइन करने के बाद धन सिंह नेगी ने बीजेपी के प्रत्याशी किशोर उपाध्याय पर 10 करोड़ रुपए में बीजेपी का टिकट खरीदने का आरोप लगाया था। लेकिन अब धन सिंह के बयान से उनकी मुश्किलें बढ़ गई है।

बता दें कि किशोर उपाध्याय ने धन सिंह नेगी को अपने वकील के जरिए मानहानि का नोटिस भेजा और तीन दिन के अंदर माफी मांगने की बात कही है।# Uttarakhand Assembly Elections 2022# Uttarakhand Assembly Elections 2022# Uttarakhand Assembly Elections 2022# Uttarakhand Assembly Elections 2022

Back to top button